Click Here to Share Press Release Through WhatsApp No. 82196-06517 Or Email - pressreleasenun@gmail.com

Mandi News: एचआरटीसी बस से दिव्यांग को धक्के देकर परिचालक ने उतारा - सीट दिलाने का किया था आग्रह - पढ़ें रिपोर्ट

News Updates Network
By -
0
Mandi News: The operator pushed the Divyang out of the HRTC bus - requested to get a seat - read the report
HRTC :Photo

हिमाचल प्रदेश के करसोग में एचआरटीसी बस में सफर कर रहे दिव्यांग के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है। करसोग से मंडी जा रही बस के चालक और परिचालक पर बीते बुधवार को मंडी के सखोवा के रहने वाले दिव्यांग खेमचंद को आधे रास्ते में धक्के मारकर बस से उतारने का आरोप लगा है। दिव्यांग अपने भाई से मिलने रामपुर गया था। वहां से वापस घर जाने के लिए करसोग बस स्टैंड से एचआरटीसी बस एचपी 30 बी 6207 में सवार हुआ था। 

सवारियां अधिक होने की वजह से खेम चंद को सीट नहीं मिली। दिव्यांग बस में खड़ा होकर सफर करने पर मजबूर था। उसने सनारली के समीप परिचालक से सीट दिलवाने का आग्रह किया, लेकिन परिचालक ने सीट देने बजाय दिव्यांग को वर्कशॉप के नजदीक बस से धक्का देकर बाहर निकाल दिया।

प्रत्यक्षदर्शी वर्कशॉप के मालिक टेक चंद शर्मा ने बताया कि बस से निकालने पर दिव्यांग काफी घबराया हुआ था। इस बारे में जब चालक से बात करने का प्रयास किया तो वर्कशॉप मालिक पर भी रौब झाड़ दिया और दिव्यांग को रात के समय ठंड के मौसम में आधे रास्ते में छोड़कर बस को दौड़ा दिया। वर्कशॉप मालिक सहारा देकर दिव्यांग युवक को दिव्यांग संघ के प्रदेश अध्यक्ष दयवंत कुमार के पास ले गए। यहां रात को दिव्यांग के ठहरने की व्यवस्था की गई। 

उधर, आरएम उमेश ठाकुर ने कहा कि दिव्यांग को बस से बाहर निकालने की शिकायत मिली है। इस पर चालक और परिचालक से तीन दिन में जवाब मांगा गया है। अगर दुर्व्यवहार का आरोप सही साबित होता है तो चालक और परिचालक के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि दिव्यांग को दूसरी बस में घर भेज दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!