अदाणी समूह और ट्रक ऑपरेटरों के बीच मालभाड़े को लेकर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। बिलासपुर और सोलन जिले के उपायुक्तों के मध्यस्थता करने के बाद भी मामला सुलझ नहीं रहा है। अब प्रदेश सरकार ने प्रधान सचिव उद्योग की अध्यक्षता में कमेटी गठित की है।
कमेटी में दोनों जिले के उपायुक्तों को भी शामिल किया है। कमेटी शुक्रवार को सचिवालय में कंपनी के अधिकारी और ट्रक ऑपरेटर यूनियन के पदाधिकारियों के साथ बैठकर बीच का रास्ता निकालने की कोशिश करेगी।
वर्तमान में पहाड़ी क्षेत्रों के लिए प्रति टन प्रति किलोमीटर 10.58 रुपये, जबकि मैदानी इलाकों के लिए छह रुपये ट्रक भाड़ा है। अदाणी समूह पहाड़ी क्षेत्रों के लिए छह रुपये, जबकि मैदानी इलाकों के लिए प्रति किलोमीटर प्रति टन 3 रुपये भाड़ा करना चाहता है, जिसे ट्रक ऑपरेटर मानने को तैयार नहीं। अदाणी समूह ने सीमेंट प्लांट बंद कर दिए हैं। ट्रक ऑपरेटर यूनियन ने अपनी गाड़ियां सड़कों पर खड़ी कर दी हैं।