नौकरी : फील्ड एग्जीक्युटिव के 15 पदों हेतु इस दिन बिलासपुर में कैंपस इंटरव्यू का आयोजन : राजेश मैहता

News Updates Network
0
Job: Campus interview organized in Bilaspur on this day for 15 posts of Field Executive: Rajesh Mehta
जिला रोजगार कार्यालय बिलासपुर : फोटो

बिलासपुर 23 दिसम्बर- जिला रोजगार अधिकारी बिलासपुर राजेश मैहता ने जानकारी देते हुए बताया कि लाइट माईक्रोफाईनांस प्राइवेट लिमिटेड बिलासपुर द्वारा फील्ड एग्जीक्युटिव के 15 पदों हेतु 29 दिसम्बर, 2022 को साढे 10 बजे से लाइट माईक्रोफाईनांस प्राइवेट लिमिटेड बिलासपुर ब्रांच ऑफिस, Above सेन्ट्रल बैंक, प्लाट न0 76, मेन मार्किट बिलासपुर में कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया गया है।

उन्होने बताया कि उमीदवार की शैक्षणिक योग्यता दसवीं या बारहवीं पास तथा उमीदवार के पास दो पहिया वाहन एवं वैद्य ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य होगा। उमीदवार की आयुसीमा 18 से 26 वर्ष होनी चाहिए। उन्होने बताया कि इन पदों पर उतीर्ण होने वाले उमीदवार को मासिक मानदेय 15671/- सीटीसी एवं 3500/- ट्रेवल अलांउस दिया जाएगा।

उन्होने बताया कि इच्छुक उमीदवार अपने सभी अनिवार्य दस्तावेजों सहित 29 दिसम्बर को लाइट माईक्रोफाईनांस प्राइवेट लिमिटेड बिलासपुर ब्रंाच ऑफिस, अबव सेन्ट्रल बैंक, प्लाट न0 76, मेन मार्किट बिलासपुर में पहुच कर कैम्पस इंटरव्यू मे भाग ले सकते है। अधिक जानकारी के लिए लाइट माईक्रोफाईनांस प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारी 9536276711 पर सम्पर्क कर सकते है।

उन्होने उम्मीदवारों से आग्रह किया है कि वे साक्षात्कार के दौरान कोविड-19 के नियमों का पालन करें तथा सही तरीके से मास्क पहन कर आये एवं उचित दूरी बना कर रखें।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top