हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग में सेवारत एक महिला कर्मचारी को में विजिलेंस ने रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा। अभी इस मामले में विजिलेंस की कार्रवाई जारी है। जिस महिला को पकड़ा है, वह आयोग में बड़ी पोस्ट पर तैनात है। महिला कर्मचारी पिछले काफी समय से चर्चा में थी।
विजिलेंस की टीम आरोपी महिला के हाउस बोर्ड कॉलोनी में स्थित उसके क्वार्टर भी पहुंची है। जूनियर ऑफिस असिस्टेंट भर्ती मामले में महिला कर्मचारी के तार जुड़ रहे हैं। उधर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजिलेंस रेणू शर्मा ने कहा कि विजिलेंस की कार्रवाई जारी है। जांच पूरी होने के बाद रिपोर्ट सार्वजनिक होगी।