हिमाचल प्रदेश में बाहरी लोगों को मिली नौकरी, कांग्रेस सत्ता में आने पर एक माह के अंदर स्थानीय लोगों को उपलब्ध करवाएंगे रोजगार : विकास ठाकुर

News Updates Network
0
Outsiders got jobs in Himachal Pradesh, if Congress comes to power, it will provide employment to local people within a month
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव विकास ठाकुर (फोटो)

स्वारघाट (बिलासपुर) 04 नवंबर - हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव विकास ठाकुर ने रोजगार के मुद्दे पर भाजपा प्रत्याशी रणधीर शर्मा की घेरेबंदी की। जनसंपर्क अभियान के तहत जकातखाना, टाली, कुटैहला, थापना और स्वारघाट में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए जनता के समक्ष रोजगार का मसला रखा। उन्होंने कहा कि किरतपुर-नेरचौक फोरलेन, भानुपल्ली-बिलासपुर-बैरी ब्रॉडगेज रेलवे लाईन और एम्स में स्थानीय लोगों के हितों की घोर अनदेखी की गई है। इसके अलावा अल्ट्राटैक सीमेंट कंपनी में भी स्थानीय हितों की अनदेखी की गई है। 

इन प्रोजेक्टों में बाहरी लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाया गया। अपने चहेती कंपनियों को इन प्रोजेक्ट्स में काम दिलवाया गया और मनमानी के चलते स्थानीय लोग रोजगार से वंचित रह गए। ऐसे में जनता अब भाजपा को सबक सिखाने के लिए तैयार है।

विकास ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार के सत्ता में आने के बाद एक महज एक महीने के अंदर ही लोगों को न्याय दिलाया जाएगा और चाहे कोई ड्राईवर है हेल्पर हो या फिर अन्य ट्रेड में निपुण व्यक्ति उन सभी को इन प्रोजेक्ट्स में रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी से सवाल उठाया कि आखिरकार इन सभी बड़े प्रोजेक्टों में कितने स्थानीय और कितने हिमाचल के रहने वाले लोगों को नौकरी मिली है इस पर स्थिति स्पष्ट करें। 

उन्होंने कहा कि देखने में यह आया है कि पांच साल के जयराम सरकार के कार्यकाल में भाजपा प्रत्याशी रणधीर शर्मा ने मनमानी की और चहेतों को रेवडिय़ां बांटकर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है। उन्होंने यह भी मसला उठाया है कि प्रोजेक्ट्स में जो भी लोग लगे हैं उन्हें 18 हजार के बजाए मात्र 12 हजार रूपए की सैलरी के रूप में दिए जा रहे हैं जो कि सरासर अन्याय है। केवलमात्र कुछ लोगों के माध्यम से इस गोरखधंधे को अंजाम दिया जा रहा है।

प्रदेश कांग्रेस महासचिव विकास ठाकुर के अनुसार बड़े ही अफसोस की बात है कि एक छोटे से छोटे काम से लेकर बड़ा कार्य अपने चहेतों को दिया गया। यहां तक कि डंगे लगाने का काम भी अपनों को ही दिया और पात्र लोगों को दरकिनार किया गया। ऐसा करके भाजपा नेता ने स्थानीय लोगों के हितों पर कुठाराघात किया जिसका हिसाब लोग चुनाव में चुकता करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस सरकार बनने के बाद दलाली करने वाले लोगों को घर भेजा जाएगा और पात्र लोगों को कंपनियों में रोजगार दिलाकर उनके साथ न्याय किया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि पांच साल तक भाजपा नेता विकास करवाने के बजाए अपना ही विकास करते रहे और पूरा का पूरा फोकस पैसा कमाने पर ही रखा। विकास करवाने के बड़े बड़े दावे करने वाले भाजपा प्रत्याशी बताएं कि उन्होंने अपने कार्यकाल में कितना विकास करवाया? उन्होंने जनता से कहा कि इस हलके में जितना भी विकास हुआ है कांग्रेस की सरकारों के समय ही हुआ और भाजपा ने नयनादेवी हलके की घोर अनदेखी की है।

जनता के दुखदर्द में हमेशा खड़े रहे कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर

प्रदेश कांग्रेस महासचिव विकास ठाकुर ने भाजपा प्रत्याशी को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि जनता के बीच कांग्रेस को अपार समर्थन मिल रहा है। कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर पांच साल तक जनता के दुख दर्द में हमेशा खड़े रहे और यही वजह है कि आज उनके साथ जनता कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top