बिलासपुर, 04 नवंबर - विकास खंड झंडूता के अंतर्गत ग्राम पंचायत बैहना-जट्टा में डॉ भीमराव युवक मंडल बैरी-दडोला के प्रतिनिधियों और सदस्यों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तीसरे दिन ग्राम पंचायत औहर के गाँव के लोगो को पोस्टर के माध्यम से मतदान के प्रति जागरूक किया युवक मंडल की कोषाध्यक्षा कुमारी पलक ने बताया कि मतदान हमारे समाज में एक बेहतर सत्ता का निर्माण करता है।
इससे प्रदेश और देश की समस्याओं का निवारण होता है। एक बेहतर राजनीतिक संगठन को स्थापित करने के लिए मतदान करना अनिवार्य है।वोट देना बेहद जरूरी है, इसके लिए जरूर घर से निकलें और वोट दें और अपना सही प्रतिनिधि चुनें। क्योंकि अगर आपने अपने मत का इस्तेमाल ही नहीं किया तो आप सरकार से सवाल पूछने में भी डरेंगे। Importance of Voting को समझें। इसकी ताकत को आजमाएं। अगर आप 18 साल के हो चुके हैं तो वोटिंग कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर दें और आने वाले मत दिवस पर इसका प्रयोग जरूर करें।
इस मिली ताकत का फायदा उठाएं और देश से गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई को कम करने में अपना योगदान दें। अपने कर्तव्य को समझें और 12 नवम्बर को आपके क्षेत्र में वोटिंग होगी तो आप वोट जरूर डालें।