बिलासपुर, 04 नवंबर - बिलासपुर डिपो में आए दिन झगड़े हो रहे हैं लेकिन इस पर न तो क्षेत्रीय प्रबंधक कोई कार्यवाही कर रहे हैं और न ही प्रबंधक निदेशक व मंडलीय प्रबंधक और न ही चुनाव आयोग एचआरटीसी बिलासपुर डिपो की सुध ले रहे है। क्योंकि ड्राइवर यूनियन ने कई बार प्रबंधक निदेशक व मंडलीय प्रबंधक व चुनाव आयोग को भी लिखित रूप में शिकायत कर चुके हैं कि चालक प्रभारी को तुरंत प्रभाव से बदला जाए क्योंकि यह चालक प्रभारी ड्राइवर यूनियन से बहुत ज्यादा भेदभाव कर रहा है।
ड्राइवर यूनियन ने कहा यह ड्यूटी इंचार्ज दूसरे गुट परिवहन मजदूर संघ का कार्यकारी अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है जो कि बिलासपुर डिपो के चालकों को परिवहन मजदूर संघ की मेंबरशिप भरने के लिए अड्डा इंचार्ज की कुर्सी पर बैठकर चालकों को मजबूर कर रहा है और क्षेत्रीय प्रबंधक बिलासपुर इसको पूरी शह दे रहा है तथा कई चालकों को आरएम बिलासपुर डरा धमका रहा है कि मैं आपको नौकरी करना सिखा दूंगा (लाल पेन से फाइल को खराब कर दूंगा) और ना तो प्रबंधक निर्देशक और न ही कोर्ट इसे चैलेंज सकता है जिसके कारण एचआरटीसी बिलासपुर के ड्राइवर भय में कार्य कर रहे हैं।
बिलासपुर डिपो में चारों विधानसभा क्षेत्र के चालक कार्यरत है सबसे ज्यादा ड्राइवर सदर क्षेत्र व श्री नैना देवी क्षेत्र के चालक तैनात है अड्डा चालक प्रभारी वर्तमान सरकार की राजनीति कर रहे हैं और चालकों के ऊपर दबाव डाल रहे हैं। ड्राइवर यूनियन किसी भी राजनीतिक पार्टी से संबंधित नहीं है तथा बिलासपुर डिपो में चालकों का बहुत ज्यादा शोषण किया जा रहा है।
ड्राइवर यूनियन के प्रधान व महामंत्री और राज्य प्रवक्ता व अन्य पदाधिकारियों का उत्पीड़न लगातार जोर शोर से किया जा रहा है अगर यह शोषण ना रोका गया तो आने वाले समय में बिलासपुर ड्राइवर यूनियन विधानसभा चुनाव का बहिष्कार कर सकती है जिसका सारा उत्तरदायित्व चुनाव आयोग के जिलाधीश महोदय प्रबंधन की होगी।
इसके विरोध में चालक ड्राइवर यूनियन के अध्यक्ष सुखदेव सिंह व प्रधान सुभाष वर्मा महामंत्री राकेश ठाकुर वरिष्ठ उपप्रधान प्रेमलाल ठाकुर, हंसराज, राजेंद्र कुमार, अरविंद कुमार, सतीश कुमार, राकेश कुमार, हेमराज, कृष्णा राम, सुनील कुमार, कश्मीरी लाल, और राज्य प्रवक्ता राजेंद्र ठाकुर आदि ने कड़ा विरोध जताया है।
![]() |
अनिल कश्यप (फोटो) |