बिलासपुर, 05 नवम्बर - नयनादेवी से कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर ने भाजपा पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि चहेतों को लाभ पहुंचाने के लिए कई हथकंडे अपनाए गए जिसका पूरा चिटठा वह जनता के बीच खोल रहे हैं। इसके अलावा नयनादेवी हलके से एक पार्टी से चुनाव लड़ रहे कैंडीडेट के रिश्तेदार को चुनावी डयूटी पर लगाया गया है और वह कर्मचारी कांग्रेस का प्रचार कर रही गाडिय़ों को बार बार रोक रहा है। जहां उसकी डयूटी लगी है वह उसी क्षेत्र का रहने वाला भी है फिर उसकी डयूटी वहां पर कैसे लगा दी गई? चुनाव आयोग को इस पर कड़ा संज्ञान लेते हुए उचित कार्रवाई करनी चाहिए।
शनिवार को न्याई सारली, कोठीपुरा, परोही, चिल्ला, कोटला घ्याणा, डढोग, निचला स्याहुला, पधाणु जुखाला, गसौड़ मुस्लिम बस्ती और जाबल में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए रामलाल ठाकुर ने कहा कि वह पांच साल तक जनता के बीच रहे हैं और किसी बड़ी रैली की जरूरत नहीं समझते लेकिन इसके विपरीत भाजपा बड़े बड़े नेताओं को बुलाकर प्रचार कर रही है। इससे साबित होता है कि यहां पार्टी की स्थिति कमजोर है इसलिए राष्ट्रीय अध्यक्ष तक को गली गली घूूमना पड़ रहा है। यही नहीं, कुछ समय पहले देश के प्रधानमंत्री आए और आधे अधूरे एम्स का उदघाटन करके चले गए। सच्चाई यह है कि अभी तक एम्स में पूरी सुविधाएं ही नहीं हैं। यही वजह है कि मरीजों को आईजीएमसी शिमला और पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रेफर किया जा रहा है। राज्य का सबसे बड़ा स्वास्थ्य संस्थान केवलमात्र रेफरल अस्पताल बनकर रह गया है।
कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर ने कहा कि एम्स के उदघाटन कार्यक्रम पर करोड़ों फूंक दिए गए। भीड़ जुटाने के लिए 26 सौ बसों का इंतजाम किया गया और यहां तक कि अधिकारी व कर्मचारियों को भी उपस्थिति दर्ज करवाने के लिए कहा गया। हर वर्ग की उपस्थिति अनिवार्य की गई थी और चेतावनी भी दी गई थी कि यदि वे नहीं आएंगे तो उनका राशन पानी बंद कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सस्ता राशन तो वीरभद्र सरकार के समय देना शुरू किया गया था। लेकिन वर्तमान सरकार ने केवल भ्रष्टाचार को ही बढ़ावा दिया। आमजन के हितों पर कुठाराघात किया और कर्मचारी वर्ग को भी निराशा ही हाथ लगी। जनता से किए गए वायदे व दावे खोखले साबित हुए। आज लोग खुद को ठगा हुआ सा महसूस कर रहे हैं और चुनाव में करारा जबाव देने के लिए तैयार हैं।
क्षेत्र में चल रहे बड़े प्रोजेक्टों में स्थानीय नौजवान युवाओं को नहीं मिला रोजगार
कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर ने कहा कि हलके में कई बड़े प्रोजेक्ट चल रहे हैं लेकिन इनमें क्षेत्र के नौजवानों की अनदेखी की गई है। रेलवे लाईन प्रोजेक्ट में बाहरी लोगों को नौकरी मिली जबकि क्षेत्र के पढ़े लिखे-नौजवान युवाओं को मौका ही नहीं मिल पाया। और तो और भाजपा नेता के एक रिश्तेदार को फायदा पहुंचाने के लिए मंदिर ट्रस्ट का ढाई करोड़ रूपए पंजाब के एक निजी बैंक में जमा करवाया गया और भाजपा नेता के रिश्तेदार को लोन दिलाकर सात गाडिय़ां डाली गई और रेलवे कार्य में लगाई गई। यदि लोकल नौजवान नौकरी की डिमांड करते हैं तो उनसे पैसे की डिमांड की जाती है।
रामलाल ठाकुर ने उछाला महंगाई का मुद्दा
रामलाल ठाकुर ने महंगाई के मुददे को उछाला। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार किसानों के खाते में दो हजार रूपए की राशि डालकर ऐसा समझ रही है जैसे कोई तीर मार दिया। आज खाद, कीटनाशक छिड़काव की दवाईयां, रेत बजरी व सीमेंट तक कितना महंगा मिल रहा है। किसानों को उनकी उपज का सही दाम नहीं मिल रहा है। आमजन का जीना दुश्वार हो गया है। क्या भाजपा सरकार महंगाई पर काबू कर पाई?
एमएलए बनाईए, नयनादेवी को बनाएंगे मॉडल विधानसभा क्षेत्र
उन्होंने कहा कि दशकों तक इस हलके की जनता की सेवा की है और इस बार भी उन्हें चुनाव में भाग्य आजमाने का मौका मिला है। जिस प्रकार से पहले जनता का आशीर्वाद मिलता रहा है ठीक इसी तरह इस बार भी पूरी उम्मीद है कि जनता उन्हें अपना आशीर्वाद देगी। दरअसल, लोग कहते हैं कि वह सीएम के उम्मीदवार हैं। ऐसा नहीं है कि वह एमएलए का चुनाव लड़ रहे हैं और उन्हें एमएलए बनाकर विधानसभा भेजिए। आगे का जुगाड़ वह खुद कर लेंगे। हलके में विकास कार्यों के लिए बजट की कमी आड़े नहीं दी जाएगी। इस हलके को मॉडल विधानसभा क्षेत्र के रूप में विकसित किया जाएगा।