बारालाचा दर्रा में हुई ताजा बर्फबारी, मनाली लेह मार्ग आवाजाही के लिए बंद

News Update Media
0
Fresh snowfall in Baralacha Pass, Manali Leh road closed for movement
बारालाचा में ताजा बर्फबारी (फोटो)

बारालाचा दर्रा में हुई ताजा बर्फबारी से मनाली-लेह मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया है। रोहतांग दर्रा के साथ शिंकुला, कुंजम दर्रा सहित ऊंची चोटियों सहित लाहौल के कई रिहायशी इलाकों में बर्फबारी हुई है। रविवार को दिन भर रुक-रुक कर बर्फबारी होती रही। दारचा-शिंकुला मार्ग भी शिंकुला टॉप पर बर्फबारी से अवरुद्ध हो गया है। उदयपुर-पांगी-किलाड़ सड़क पर लोहनी नाले में भूस्खलन होने से वाहनों की आवाजाही पर रोक लग गई है।

मौसम खराब होने के कारण लाहौल-स्पीति प्रशासन ने लोगों और सैलानियों की सुरक्षा को देखते हुए मनाली-लेह मार्ग पर दारचा से सरचू और दारचा से शिंकुला पर सभी वाहनों की आवाजाही अगले आदेशों तक बंद कर दी है। मौसम खुलने के बाद सीमा सड़क संगठन हाईवे से बर्फ हटाएगा। बीआरओ से मंजूरी के बाद ही वाहनों की आवाजाही की अनुमति दी जाएगी। लाहौल-स्पीति प्रशासन ने मौसम के बदले मिजाज के बाद यह निर्णय लिया है।

नवंबर माह शुरू होते ही सर्दी की दस्तक से लाहौल के साथ मनाली में भी कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही है। उपायुक्त लाहौल-स्पीति सुमित खिमटा ने कहा कि खराब मौसम के बीच कोई भी सैलानी मनाली-लेह मार्ग, शिंकुला की तरफ सफर न करें। उन्होंने घाटी के सभी होटल और होमस्टे मालिक को भी यह संदेश उनके यहां रुके लोगों को देने की अपील की है। कहा कि घाटी में किसी भी आपदा के लिए कोई भी व्यक्ति जिला प्रशासन को फोन कर मदद मांग सकता है। 

रोहतांग में बर्फ के बीच सैलानियों की मस्ती
रोहतांग दर्रा में ताजा हिमपात के बाद निचले इलाकों में ठंड बढ़ गई है। रविवार को रोहतांग दर्रा में सुबह से बर्फबारी का दौर जारी रहा। हालांकि, रोहतांग के लिए यातायात बहाल रहा। बड़ी संख्या में पर्यटक बर्फ का दीदार करने के लिए पहुंचे। पर्यटकों ने बर्फ के फाहों में फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी भी की।

रोहतांग दर्रा के साथ मनाली के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी से पर्यटन को गति मिलने की संभावना बढ़ गई है। मनाली पीक, सेवन सिस्टर पीक, हनुमान टिब्बा, देउ टिब्बा आदि चोटियां भी बर्फ से लकदक हो गई हैं। उपमंडल अधिकारी मनाली डॉ. सुरेंद्र ठाकुर ने कहा कि रोहतांग दर्रा में हिमपात हुआ है। उन्होंने पर्यटकों से मौसम की स्थिति को देखते हुए सफर करने की अपील की है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top