बिलासपुर : विकास को रोकने के लिए कांग्रेस का बहुत बड़ा योगदान : जेपी नड्डा

News Updates Network
0
Bilaspur Congress has contributed a lot to stop development JP Nadda
जगत प्रकाश नड्डा (फोटो)

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर के राजपुरा में चुनावी जनसभा में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि देश के विकास को रोकने में कांग्रेस का बहुत बड़ा योगदान रहा है। 

उन्होंने कभी भी राजनीति को सही दिशा में ले जाने का प्रयास नहीं किया। उन्होंने लोगों को हमेशा उलझाने का काम किया, सुलझाने का काम नहीं किया। जब चुनाव आता था चिल्लाते थे कि सड़कें बनवाएंगे।

फिर पहाड़ों पर चूना लगा देते थे, जब बारिश होती थी तो चूना धुल जाता था और लोगों को चूना लग जाता था। चुनाव आता था तो पाइपें फेंकवा देते थे कि नल से पानी आएगा और चुनाव के बाद ट्रक से पाइपें उठवा लेते थे। 

यही कांग्रेस का काम था। कहा कि कांग्रेस की नीति है- विकास रोको और राज करो, दूसरों को संकट में डालो और राज करो। कांग्रेस का कभी सड़क बनाने का इरादा नहीं था, वे केवल अपने रहने के लिए रेस्टहाउस बनाते थे।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Agree) #days=(20)

हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
Ok, Go it!
To Top