हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में एक युवक ने पहले नाबालिग को अपने प्यार का झांसा देकर उससे शारीरिक संबंध बनाए। फिर उसके बाद अश्लील वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया। वहीं पुलिस ने नाबालिग की माता की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस को दी शिकायत में एक गांव की महिला ने बताया कि उसकी बेटी सरकारी स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ती है। तीन सितंबर को उसकी देवरानी का फोन आया कि उसकी बेटी का आपत्तिजनक वीडियो वायरल हो रहा है। इसके परिवार के सदस्यों के होश उड़ गए।
जब उन्होंने इस बारे में बेटी से पूछताछ की तो उसने बताया कि एक गांव के युवक ने उसे अपने प्यार के जाल में फंसाया और उसके साथ गलत काम किया। संदेह है कि इस दौरान आरोपी ने उसकी वीडियो भी बनाई होगी। कुछ दिनों बाद युवक का दोस्त भी उससे शारीरिक संबंध बनाने के लिए तंग करने लगा और धमकी दी कि ऐसा नहीं किया तो उसका वीडियो वायरल कर दूंगा।
इसके बाद उन्होंने सुंदरनगर थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। दूसरा युवक भी पुलिस के रडार पर है। उधर, डीएसपी दिनेश कुमार ने कहा कि मामले को लेकर पुलिस थाना सुंदरनगर में आईपीसी की धारा 376, 354 (ए), 34 और पोक्सो एक्ट की धारा 8 में प्राथमिकी दर्ज कर आगामी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।