हिमाचल: HPSSC ने घोषित किया JBT के 617 पदों का रिजल्ट, वेबसाइट पर चेक करें परिणाम

News Updates Network
0
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर द्वारा जेबीटी पोस्ट कोड-721 के 617 पदों का अंतिम परिणाम लगभग 4 साल बाद घोषित कर दिया है। आयोग के सचिव डाॅ. जितेंद्र कंवर ने बताया कि कोर्ट में मामला होने के कारण इन पदों का परिणाम घोषित करने में समय लगा है। उन्होंने बताया कि सरकार और विभाग के स्पष्टीकरण और आर एडं पी रूल के तहत यह परिणाम घोषित किया गया है। 

गौर रहे कि 19 दिसम्बर, 2018 को जेबीटी के 617 पदों को भरने के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। इसके लिए प्रदेश भर से 41590 आवेदन आए थे इनमें से 36565 आवेदन अस्थायी रूप से स्वीकार किए थे। इन पदों के लिए 12 मई, 2019 को लिखित छंटनी परीक्षा आयोजित की थी, जिसमें 30207 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे और 6358 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। 

लिखित परीक्षा की मैरिट के आधार पर 3236 उम्मीदवारों को मूल्यांकन के लिए बुलाया गया था। 15 जून से लेकर 22 जुलाई तक इन अभ्यथियों का मूल्यांकन किया गया। आयोग ने 617 पदों का परिणाम घोषित कर दिया है। उन्होंने बताया कि 613 उम्मीदवारों का चयन कर लिया गया है जबकि 4 पद स्वतंत्रता सेनानी सामान्य श्रेणी के योग्य उम्मीदवार न मिलने से खाली रह गए हैं। 

उन्होंने बताया कि 2 उम्मीदवारों का परिणाम जिनके रोल नंबर 721016154 और 721024051 है, उनका परिणाम रोजगार विभाग द्वारा योग्यता का सत्यापन के बाद घोषित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन पदों का परिणाम सरकार और विभाग स्पष्टीकरण के बाद घोषित किया है। संबंधित परीक्षा परिणाम आयोग की वैबसाइट पर उपलब्ध है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top