राज्य सरकार के आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में वायरस की चपेट में कुल 53,205 पशु आ चुके हैं। प्रदेश में एक्टिव केस 31,696 हैं। अभी तक कुल 1,45396 पशुओं को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में कुल 19,370 पशु वायरस को मात दे चुके हैं। किन्नौर, कुल्लू और लाहौल स्पीति में कोई भी पशु संक्रमित नहीं है।
लंपी स्किन से इन जिलों में मरे 177 पशुु
जिला मरे पशुओं की संख्या
कांगड़ा 73
ऊना 35
सिरमौर 19
सोलन 19
बिलासपुर 12
शिमला 10
चंबा 2
हमीरपुर 4
मंडी 3