जिसमे युवक मंडल के सचिव विशाल कुमार ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की युवक मंडल के प्रधान मुनीश कुमार ने उन्हे बैच लगा कर समानित किया उसके बाद सरस्वती माता की वंदना गाई गयी उसके बाद नीरज ,नवीन, स्नेहा, गुरुपरीत, जसप्रीत द्वारा भाषण देकर अध्यापक दिवस पर प्रकाश डाला उसके बाद युवक मंडल के सचिव विशाल कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि एक घर को मजबूती और स्थिरता तभी मिलती है जब उसकी नींव मजबूत हो।
उसी प्रकार कोई छात्र या शख्स अपने जीवन में सफल तभी होता है जब उसके पास उसके गुरुओं का आशीर्वाद और साथ हो. जीवन गुरु का साथ होना ही आपको अर्जुन की भांति लक्ष्यभेदी बना सकता है. गुरु अपने शिष्यों को जीवन को आकार देते हैं. जिस प्रकार खाली कच्ची मिट्टी को कुम्हार आकार देकर उससे सुंदर वस्तुएं बनाता है और उस मिट्टी की कीमत कई गुणा ज्यादा तक बढ़ जाती है।
उसी प्रकार गुरु अपने शिष्य के जीवन को आकार देकर उसकी कीमत को बढ़ाता है.इस मौके पर डॉक्टर भीम राव युवक मंडल बैरी दडोला के प्रधान मुनीश कुमार,उप प्रधान मोहित कुमार,सचिव विशाल कुमार, कोषाध्यक्ष पलक,मुख्यासलाहकार सोनू डोगरा अनमोल, करण कुमार , हेमलता, सनेहा अर्चना, नवीन गुरुप्रीत,मनप्रीत,जसप्रीत,गुरप्रीत, साहिल, प्रिंस,नितिन,करण कौंडल, आदि सदस्य मौजूद रहे l