जानकारी के अनुसार शहर के कोटशेरा व संजौली कॉलेज में दो छात्र गुटों के बीच खूनी झड़प हुई। इस झड़प में कई छात्र घायल हुए हैं और अस्पताल में भर्ती है। कोटशेरा कॉलेज के ही नौ छात्र बताए जा रहे हैं। पुलिस आगामी कार्रवाई कर रही है।
इससे पहले राजकीय कन्या महाविद्यालय में शनिवार को कॉलेज परिसर में छात्राओं के बीच हाथापाई के बाद सोमवार को लांगवुड में छात्राओं में फिर से बहसबाजी हो गई। कॉलेज की कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. रुचि रमेश और अन्य शिक्षकों ने पुलिस के साथ पहुंचकर छात्राओं को शांत करवाया। इससे पूर्व सुबह 10 बजे प्राचार्य और डीएसडब्लू ने दोनों पक्षों की छात्राओं को बुलाकर उनमें सुलह करवा दी थी।
इसके बावजूद छात्राएं फिर से लांगवुड चौक पर जाकर आपस में उलझ गईं। कॉलेज की कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. रुचि रमेश ने कहा कि दोनों गुटों की छात्राओं पर नजर रखी जा रही है। परिसर में एक सप्ताह तक कोई भी छात्र संगठन बैनर पोस्टर नहीं लगा सकेगा, बैज लगाने पर भी रोक रहेगी। कॉलेज परिसर में छात्र संगठन की गतिविधियों के लिए अनुमति नहीं दी जाएगी।