हिमाचल | बिलासपुर में बंबर ठाकुर ने शुरू की परिवर्तन यात्रा, महंगाई, बेरोजगारी के मुद्दों पर घेरी सरकार

News Updates Network
0
बिलासपुर | कांग्रेस पार्टी के राज्य महासचिव एवं पूर्व विधायक बंबर ठाकुर द्वारा अपनी पूर्व घोषित परिवर्तन यात्रा औद्दोगिक क्षेत्र लक्ष्मी नारायण मंदिर में माथा टेकने के बाद आरंभ की गई। बिलासपुर बंदला सड़क पर इस यात्रा में दर्जनों छोटे –बड़े वाहन पार्टी के झंडों और बैनरों के साथ उनमें सवार कार्यकर्ताओं के नारों के साथ सबसे पहले दनोह गाँव पहुंची। 

जहां भारी संख्या में उपस्थित पुरुषों व महिलाओं ने ज़ोरदार स्वागत किया। बाद में यह यात्रा सिहड़ा , बंदला , डोरा , परनाली , नौणी , जबली होते हुए बिलासपुर नगर के ड्यारा सेक्टर में पहुंची।

इस यात्रा का उपरोक्त सभी क्षेत्रों के ग्रामीणों ने जगह- जगह हार पहना कर बंबर ठाकुर का भव्य स्वागत किया। नगर के ड्यारा सेक्टर में एकत्रित भारी जनता को संबोधित करते हुए बंबर ठाकुर ने कहा कि भाजपा राज में मंहगाई व भ्रष्टाचार ने आम आदमी की आर्थिक कमर तोड़ कर रख दी है। 

बंबर ठाकुर ने कहा कि उनकी यह यात्रा एतिहासिक है क्यों कि उन्होने दृढ़ संकल्प लिया है कि वे बिलासपुर के प्रमुख संस्थाओं हाइड्रो इंजीनियरिंग कालेज , अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान , फोरलेन निर्माण , रेल लाईन निर्माण और सचिवालय में सरकारी नौकरियों तक युवाओं को रोजगार ने देने वाली सरकार को अब सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने में कोई कसर शेष नहीं रखेंगे।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top