अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग आरडी धीमान ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की है। मेडिकल डिवाइस पार्क के लिए सोलन के तेलीवाला में 296 बीघा 15 बिस्वा और गीहर में 1,620 बीघा 16 बिस्वा जमीन दे दी है। नए औद्योगिक क्षेत्र के लिए 5,002 बीघा 11 बिस्वा जमीन उपलब्ध करवाई गई है।
इसमें सोलन जिले के तोरावाला में 316 बीघा 6 बिस्वा, बरोटीवाला में 186 बीघा 3 बिस्वा, जीरान में 2,047 बीघा 4 बिस्वा और लखनपुर में 2,452 बीघा 18 बिस्वा और मझोली औद्योगिक क्षेत्र में 650 बीघा 17 बिस्वा जमीन उपलब्ध करवाई है। अडुवाल जंडोरी में बायो टेक्नालॉजी पार्क और बायो टेक्नालॉजी औद्योगिक क्लस्टर के लिए कुल 165 बीघा जमीन उपलब्ध कराई है।
14 निवेशकों से समझौते, 560 करोड़ का निवेश और 3,725 को रोजगार
14 निवेशकों से समझौते, 560 करोड़ का निवेश और 3,725 को रोजगार
सरकार ने 14 निवेशकों के साथ समझौते ज्ञापनों में हस्ताक्षर किए हैं। इन उद्योगों को स्थापित करने में कुल 560 करोड़ का निवेश होगा और 3,725 युवाओं को रोजगार मिलेगा।