अभ्यर्थी सहित पेपर लीक करने वाले 4 गिरफ्तार
रविवार को पुलिस ने अभ्यर्थी विशाल निवासी धीरा के अलावा पेपर लीक करने के मामले में संलिप्त विजय किशोर निवासी गंगाधार तहसील मुकेरियां जिला होशियारपुर जोकि वर्तमान में पठानकोट में रह रहा था, विपिन निवासी कैलाश नगर वार्ड नंबर-1 नकरोह तहसील घनारी जिला ऊना और नरिंद्र कुमार निवासी केशव नगर इब्राहिमपुर दिल्ली-36 एवं वैकल्पित पता शारदा नगर हरिद्वार उत्तराखंड को गिरफ्तार किया है। मामले में अभी तक 13 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। टीम की जांच अभी भी जारी है तथा और गिरफ्तारियां होने की संभावना है।
रविवार को भी धर्मशाला में चलती रही पूछताछ
रविवार को भी धर्मशाला एसपी कार्यालय में पेपर लीक मामले में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी रही। एसआईटी ने एसपी कार्यालय में डेरा जमाए रखा था अभी तक गिरफ्तार अभ्यर्थियों व अन्य से पेपर के उत्तर सहित लेन-देन करने वालों के नामों को लेकर पूछताछ की। ज्यादा नंबर लेने वाले अन्य अभ्यर्थी भी धर्मशाला पहुंचे थे जिनसे अंकों के आधार पर सामान्य ज्ञान सहित अन्य सवाल-जवाब चलता रहा।