जिला मंडी के चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर मंगलवार सुबह वाहनों की आवाजाही अवरुद्ध हो गई है। बीते रोज से लगातार हो रही बारिश के चलते हाईवे पर पहाड़ी से मलबा आ गया जिस कारण मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया है। हाईवे के दोनों ओर वाहन फंसे हुए हैं जिससे लोगों को भी भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे मंडी के पंडोह से आगे डयोढ़ में बंद हुआ है। इस दौरान अचानक यहाँ पहाड़ी से मलबा आ गया जिस कारण हाईवे बंद हो गई।
उधर, सूचना मिलने के बाद मशीनरी को मौके पर भेज दिया गया और मार्ग को बहाल करने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।
मंडी की एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने हाइवे बंद होने की पुष्टि करते हुए बताया कि देर रात को मलबा आने से चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे बंद हो गया था जिसे खोल दिया गया था, लेकिन सुबह फिर से मलबा आने के चलते हाईवे बंद हो गया जिसे खुलवाया जा रहा है।