बिलासपुर: कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ीं हैं, किसी को किसी का डर नहीं है। गुंडा तत्व सरेआम गलत काम कर रहा है। पुलिस मूक दर्शक बनकर बैठी है। यह बात अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव और पूर्व सीपीएस राजेश धर्माणी ने कही।
उन्होंने कहा कि विधायक और सरकार में मंत्री के चहेते इतने निडर हैं कि उन्हें रोकने वाला कोई नहीं है। मंत्री के चहेते ऐसे ही एक व्यक्ति की जीप पिछले कुछ दिनों से घुमारवीं चुनाव क्षेत्र में घूम रही है। उन्हें शक है कि उसमें ना जाने किस तरह के अवैध कार्य किए जा रहे हैं।
उस जीप के न तो कोई कागज है और न ही उस पर नंबर प्लेट है। उन्होंने कहा कि जिस स्थान पर नंबर प्लेट होती है वहां पर लगी प्लेट पर लिखा गया है मोदी है तो मुमकिन है। कई बार लोगों ने उसके बारे में शिकायत भी की लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की।
उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने पुलिस को कानून व्यवस्था सुधारने के लिए आदेश न दिए तो कांग्रेस इसका कड़ा विरोध करेगी। इस मामले को लेकर लोगों के सहयोग से सड़कों पर भी उतरेगी। संवाद