मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सिंगला ने ठेके देते हुए एक परसेंट कमीशन की मांग रखी थी। इस बात के पक्के सबूत होने के बाद सीएम मान ने उनपर कड़ी कार्रवाई करते हुए विजय सिंगला को पद से हटा दिया है।
बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला पर ठेके पर एक परसेंट कमीशन की मांग कर रहा था। इसकी शिकायत मिलने पर सीएम भगवंत मान ने सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें पद से हटा दिया है। साथ ही सिंगला के खिलाफ मामला दर्ज करने के निर्देश भी दिए हैं।
बता दें की मंत्री सिंगला मानसा विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला को हराकर विधायक बने थे। लेकिन मंत्री बनने के करीब दो महीने बाद ही भ्रष्टाचार के चलते उन्हें अपना पद गंवाना पड़ा है।