मंडी: कांग्रेस नेता पर SC-ST एक्ट में केस, प्रदर्शन के दौरान जातिसूचक शब्दों बोले : जानिए पूरा मामला

News Updates Network
0
Mandi: Case against Congress leader in SC-ST Act, said casteist words during the demonstration: Know the whole matter
कांग्रेस नेता ने किया जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस सचिव एवं धर्मपुर से कांग्रेस प्रत्याशी रहे चंद्रशेखर के खिलाफ पुलिस थाना धर्मपुर में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि उपमंडल निवासी जौंकी राम, बसंत सिंह और जीत सिंह की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। 

शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि 2 मई को मंडल कांग्रेस ने धर्मपुर एसडीएम कार्यालय के बाहर सत्याग्रह आंदोलन किया। इसमें कांग्रेस नेता ने अनुसूचित जाति से संबंध रखने वाली जातियों को उनके उपनाम से संबोधित कर उनका अपमान किया। 

इससे अनुसूचित जाति के लोगों को भारी ठेस पहुंची है। एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामले की जांच डीएसपी रैंक के अधिकारी करेंगे। उधर, आरोपी कांग्रेस नेता ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है। 

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top