शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि 2 मई को मंडल कांग्रेस ने धर्मपुर एसडीएम कार्यालय के बाहर सत्याग्रह आंदोलन किया। इसमें कांग्रेस नेता ने अनुसूचित जाति से संबंध रखने वाली जातियों को उनके उपनाम से संबोधित कर उनका अपमान किया।
इससे अनुसूचित जाति के लोगों को भारी ठेस पहुंची है। एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामले की जांच डीएसपी रैंक के अधिकारी करेंगे। उधर, आरोपी कांग्रेस नेता ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है।