इस मामले में परीक्षा केंद्र के अधीक्षक ने यूएमसी केस बनाकर हमीरपुर भेज दिया था। अब इस मामले में चयन आयोग के सहायक रजिस्ट्रार ने शिकायत दर्ज करवाते हुए नकल कर रहे युवक शुभम डोगरा निवासी मलांगढ़ के खिलाफ केस दर्ज करवाया है।
एएसपी प्रवीण धीमान ने बताया कि केस दर्ज कर जांच जारी है। उल्लेखनीय है कि 24 अप्रैल को नकल के इस मामले के कारण हंगामा हो गया था। केंद्र में मौजूद एक अन्य अभ्यर्थी ने स्टाफ पर भी नकल करवाने के आरोप लगाए थे।