नरपत राम ने वन विभाग से मांग की है कि उसे मुआवजा दिया जाए और जंगली सुअरों के आतंक से गांव को मुक्त किया जाए। इस तरह ये जंगली सुअर झुंडों में आकर गांव के लोगों खासकर बच्चों पर हमला कर सकते हैं।
हिमाचल : भेड़ें चरा रहा था व्यक्ति, जंगली सूअर ने किया हमला,हुआ घायल
By -
Thursday, May 05, 2022
0
मंडी जिला के बीर-तुगल पंचायत के कठवाड़ी गांव में भेड़ें चरा रहे नरपत राम पुत्र काहन सिंह पर जंगली सुअर ने हमला कर घायल कर दिया। नरपत राम पर हमला करने के बाद यह सुअर गांव में घुस गया और देर तक गांव में आतंक मचाए रखा।
