सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार हादसा बुधवार देर रात को पेश आया है। हादसे की जानकारी ग्रामीणों ने सुबह पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की सहायता से शव को खाई से बाहर निकाला और शव को एंबुलेंस के जरिए पोस्टमार्टम के लिए केलांग अस्पताल भेजा। मृतक व्यक्ति टैक्सी चालक का काम करता था।