एचआरटीसी केलंग डिपो की हरिद्वार-चंडीगढ़-केलंग बस पांवटा साहिब में हादसे का शिकार हो गई। दुर्घटना के समय बस में 43 यात्री सवार थे जो कि सुरक्षित बताए जा रहे हैं। बस को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी जिस कारण यह हादसा पेश आया है।
इस हादसे में बस चालक को काफी चोटें लगी हैं और कुछ यात्रियों को भी हल्की चोटें लगी थी। टक्कर मारने के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। उधर, हिमाचल पथ परिवहन निगम नाहन डिपो ने अपनी बस भेजकर हरिद्वार से आ रहे यात्रियों को चंडीगढ़ तक भेजा। चंडीगढ़ से तीसरी बस में यात्रियों को केलंग रवाना किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार केलंग डिपो की बस( एचपी 66ए-1577) शनिवार देर शाम को हरिद्वार से केलंग के लिए रवाना हुई। इस बस में करीब 43 यात्री सवार थे। जब बस पांवटा साहिब में अग्रसेन चौक पर पहुंची तो एक अज्ञात ट्रक ने टक्कर मारी।
हादसे में बस चालक मनजीत सिंह को चोटें आई हैं, साथ ही कुछ सवारियों को भी हल्की चोटें आई हैं। डीएसपी पांवटा वीर बहादुर ने बताया कि देर रात अग्रसेन चौक के पास एचआरटीसी बस और ट्रक में टक्कर हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। उन्होंने कहा कि फिलहाल ट्रक चालक फरार चल रहा है। उसे ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है।