सड़क बड़े वाहनों की आवाजाही के लिए खुलने से परिवहन निगम के केलांग डिपो ने रविवार से बस का संचालन शुरू किया है। यह मार्ग 15 अक्तूबर, 2021 को बंद हुआ था, जो अब 217 दिन बाद बहाल हुआ है। अटल टनल होकर कुंजम दर्रा के रास्ते 224 किमी के सफर में प्रति यात्री को 498 रुपये किराया देना होगा।
काजा-कुल्लू के लिए टैक्सी में 1500 से लेकर 1800 रुपये प्रति सीट है। पर्यटकों को भी मनाली से काजा तक टैक्सी से महंगा सफर नहीं करना पड़ेगा। हिमाचल पथ परिवहन निगम केलांग डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक मंगल चंद मनेपा ने बताया कि शनिवार को काजा-कुल्लू के बीच बस सेवा का ट्रायल किया गया था। अब मार्ग ठीक होते ही रविवार से बस सेवा को नियमित शुरू कर दिया है। कुल्लू और काजा दोनों छोर से बस प्रस्थान का समय सुबह 5:00 बजे रहेगा।