अपराध : महिला सैलानी के गले से सोने की चेन छीनकर शातिर फरार, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

News Updates Network
0
हिमाचल प्रदेश की राजधानी में थाना छोटा शिमला के तहत हिमलैंड होटल के परिसर से एक बुजुर्ग महिला सैलानी के गले से सोने की चेन छीनकर शातिर फरार हो गया। वारदात उस समय हुई जब महिला अपने परिवार के साथ पैदल होटल लौट रही थी। 

चेन की कीमत करीब डेढ़ लाख बताई जा रही है। वारदात गुरुवार रात करीब 9.50 बजे की है। सारी घटना होटल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। शातिर की उम्र करीब 22 से 23 साल के बीच है तथा इसने मास्क और हुड पहन रखा था। सीसीटीवी को आधार बनाकर आरोपी की तलाश की जा रही है। 

महिला अंशु सेठ (62) निवासी छाया टावर वीईआईपी रोड जीरकपुर पंजाब की रहने वाली है। पुलिस को दी शिकायत में अंशु सेठ ने बताया कि गुरुवार शाम पांच बजे वह परिवार के साथ होटल हिमलैंड (ईस्ट) से अपनी कार में घूमने के लिए शाम पांच बजे मालरोड पर गए। 

कार को लिफ्ट के पास पार्किंग में खड़ा किया। मालरोड घूमने के बाद रात करीब नौ बजे पार्किंग में पहुंचे उनका बेटा कार निकालने के लिए गया लेकिन वहां काफी समय लग गया। इसलिए वह अपने पति, बहू और पोती के साथ पैदल ही सड़क मार्ग से होटल की ओर चल पड़े।

चारों हिमलैंड होटल के नजदीक यूको बैंक के पास करीब 9.50 बजे पहुंचे तो हमारे पीछे से एक व्यक्ति आया और अंशु सेठ के गले से सोने की चेन छीनकर भाग गया। सीसीटीवी कैमरे में यह वारदात रिकार्ड हो गई। आरोपी ने लाल हुड, कैप और बाहर से ब्लैक ट्रैक सूट, मुंह पर काला मास्क तथा पांव में ब्लैक स्पोर्ट शूज पहन रखे थे।   शिकायत पर पुलिस ने थाना छोटा शिमला में मुकदमा दर्जकर जांच शुरू कर दी है।  परिजनों का आरोप है कि होटल में कोई भी निजी सुरक्षा गार्ड मौजूद नहीं था और न ही होटल प्रबंधन की ओर से उन्हें कोई मदद मिली।  

मोदी रैली से पहले दूसरी संगीन वारदात
 
शहर में छीनाझपटी की वारदातें न के बराबर होती हैं। लेकिन मोदी दौरे से पहले पुलिस की हर जगह मौजूदगी के बावजूद संगीन वारदातें थमने का नाम नहीं ले रहीं। इससे पहले हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष की गाड़ी के शीशे शातिर तोड़े थे और अब पर्यटक के साथ छीनाझपटी का मामला सामने आया है। पुलिस का दावा है कि वारदात में किसी नशेड़ी का हाथ हो सकता है। हिस्ट्रीशीटरों का रिकार्ड भी खंगाला जा रहा है और ज्वेलरों को अलर्ट कर कहा है कि कोई अगर सोने की चेन बेचने आए तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top