दुखद :लद्दाख में बड़ा हादसा, सेना का वाहन नदी में गिरा, 7 जवान शहीद
Friday, May 27, 2022
0
लद्दाख में एक बड़ा और दुखद हादसा पेश आया है। यहां तुरतुक सेक्टर में सेना के जवानों को ले जा रहा एक वाहन सड़क से नीचे श्योक नदी में जा गिरा। हादसे के समय वाहन में करीब 26 जवान सवार थे जिनमें से 7 जवानों के शहीद होने की खबर सामने आई है। जबकि कई सैनिकों के घायल होने खबर है। घायलों को एयरक्राफ्ट के जरिए चंडीगढ़ में पश्चिमी कमान के अस्पताल लाया जा रहा है।
Share to other apps