Car Accident : बिलासपुर में सफेदे के झुंड से टकराई कार, 1 की मौत और 3 घायल

News Updates Network
0
बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर के घुमारवीं थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले आईपीएच चौक के पास एक अल्टो कार पेड़ के झुंड से टकरा गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई व अन्य 3 घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, आईपीएच चौक के पास एक अल्टो कार सरकाघाट-घुमारवीं सुपर हाईवे पर कुठेड़ा की तरफ से आ रही थी और घुमारवीं की ओर जा रही थी. आईपीएच चौक के पास पहुंचने पर गाड़ी अनियंत्रित होकर सफेदे के पेड़ से टकरा गई।

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि वह डीजे का सामान दुकान में रख रहे थे, तभी अचानक एक तेज रफ्तार कार आई और पेड़ के झुंड से टकरा गई. उन्होंने बताया कि यह हादसा चालक की लापरवाही व तेज रफ्तार के कारण सामने आया है. उन्होंने बताया कि हमने तुरंत घायलों को गाड़ी से निकाला और घुमारवीं अस्पताल ले गए, जहां पर चिकित्सक द्वारा चालक को मृत घोषित कर दिया गया है. वह अन्य दो महिलाओं और एक बच्चे को चोटें आई हैं और उनका इलाज किया जा रहा है।

पुलिस थाना घुमारवीं से टीम मौके पर पहुंच गई थी और आगे की कार्रवाई की. थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रजनीश ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि चालक के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत लापरवाही से वाहन चलाने पर मामला दर्ज किया गया है। 

मृतक की पहचान रणजीत कुमार के रूप में हुई है जो झंडूता का रहने वाला था. मामले की पुष्टि डीएसपी घुमारवीं अनिल ठाकुर ने की है. उन्होंने बताया कि आज शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सपुर्द कर दिया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top