सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल बिलासपुर ले जाया गया है। धमाके की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों ने खाई में गिरे घायलों को स्वारघाट पुलिस की सहायता से बाहर निकाला। सूचना मिलते ही स्वारघाट पुलिस भी मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया।
मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी स्वारघाट बलबीर सिंह ने बताया कि घायलों को अस्पताल पहुंचाने के साथ ही घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।