शिमला: हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) ड्राइवर यूनियन ने निगम प्रबंधन के खिलाफ फिर मोर्चा खोल दिया है। यूनियन ने चेतावनी दी है कि है कि यदि 29 मई तक सरकार व निगम प्रबंधन ने उनकी मांगों को पूरा नहीं किया तो वे 30 मई को बसें नहीं चलाएंगे।
एचआरटीसी ड्राइवर यूनियन के अध्यक्ष मान सिंह ने कहा कि 29 मई रात 12 बजे के बाद एचआरटीसी की बसें नहीं चलेंगी। वहीं, 30 मई को काम छोड़ो आंदोलन किया जाएगा। राजधानी शिमला के पुराना बस स्टैंड में हुई ड्राइवर यूनियन की गेट मीटिंग में यह एलान किया गया है।
उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार व निगम प्रबंधन की ओर से एचआरटीसी के कर्मचारियों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के अन्य विभागों में छठे वित्तायोग की सिफारिशों को लागू कर दिया गया है। वहीं, एचआरटीसी कर्मचारियों के लिए छठे वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू नहीं किया गया है। कई वर्षों से लंबित वित्तीय मांगों को पूरा नहीं किया जा रहा है।
इस संबंध में कई बार एचआरटीसी प्रबंधन व परिवहन मंत्री से मुलाकात की जा चुकी है। सरकार व प्रबंधन की ओर से हर बार मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया जाता है। इसके बावजूद उनकी मांगें पूरी नहीं की जा रही हैं। इसलिए अब सरकार व निगम प्रबंधन को अंतिम चेतावनी दी गई है।