प्रदेश सचिवालय से सेवानिवृत्त तत्तापानी तथा न्यू बीसीएस शिमला निवासी गीता राम शर्मा उर्फ सोनू (62) पुत्र हेमराज शर्मा दुमट बैहली पंचायत के कमांद के निकट कलाऊ गांव में पत्नी और बेटी के साथ अपने ससुराल आया हुआ था।
इसके बाद घर जाने के लिए गीता राम अकेला गाड़ी में बैठ गया और उसकी पत्नी व बेटी बाहर खड़ी थीं। जैसे ही गीता राम ने गाड़ी को मोड़ना चाहा तो अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। सुंदरनगर डीएसपी दिनेश कुमार ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।