प्रदेश सरकार एवं केंद्र सरकार तथा जिला प्रशासन के संयुक्त सहयोग से गंभरोला ट्रसल में मंडी-भराड़ी के पास गोविंद सागर झील पर बांध बनाने की आस जाग गई हैं। जिला प्रशासन द्वारा बिलासपुर के गोविंदसागर झील में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 1400 करोड़ का प्रोजेक्ट तैयार करके केंद्र सरकार को भेजा है। जानकारी के अनुसार कुछ माह पहले गोविंद सागर एडवेंचर एंड वाटर स्पोट्र्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर एवं उपायुक्त बिलासपुर के माध्यम से राज्यसभा सांसद जगत प्रकाश नड्डा को ज्ञापन भेजकर गंभोरला ट्रसल के पास बांध बनाने की मांग की थी। गोविंदसागर एडवेंचर एंड वाटर स्पोट्र्स एसोसिएशन के राज्य अध्यक्ष सरोज अख्तर, लाडली फाउंडेशन के राज्य उपाध्यक्ष निर्मला राजपूत, जिला कार्यकारी अध्यक्ष रेखा बिस्ट, बिलासपुर जिला कायकिंग एंड कनोइग एसोसिएशन के जिला महासचिव इशान, रोइंग एसोसिएशन ऑफ प्रदेश के राज्य महासचिव राकेश वालिय एवं स्विमिंग एसोसिएशन ऑफ जिला बिलासपुर के जिला उपाध्यक्ष जमुना ठाकुर, महासचिव शालिनी शर्मा ने बताया कि पिछले कई वर्षों से वाटर स्पोट्र्स एसोसिएशन द्वारा गंभोरला ट्रसल के पास बांध बनाने की मांग की जाती रही है। उक्त लोगों ने कहा कि हिमाचल के जिला बिलासपुर के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
गोबिंद सागर झील फोरलेन ट्रासल के पास बांध बनने से बिलासपुर के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। पूरा वर्ष वॉटर स्पोट्र्स गतिविधियां आयोजित की जा सकती हैं। बिलासपुर शहर के समीप ही जहां ट्रासल के पास झील पर फोरलेन का ब्रिज बन रहा है। वहां पर एक बांध लगाकर पानी को रोका जाने से झील में सारा साल पानी उपलब्ध होगा और नैनीताल की तरह बिलासपुर शहर की सुंदरता को भी चार चांद लगेंगे। इसके अलावा पूरा वर्ष वाटर एडवेंचर स्पोट्र्स को भी यहां पर बढ़ावा मिलेगा। फोरलेन के निर्माणाधीन पुल की साइट पर झील के पानी को बांध लगाकर रोका जाए तो सारा साल झील पानी से भरी रहेगी। इससे यहां पर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की वाटर स्पोट्र्स प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जा सकता है, जिससे कि बिलासपुर पर्यटन की दृष्टि में विश्व के मानचित्र पर उभरेगा। उन्होंने युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर एवं जगत प्रकाश नड्डा से मांग की कि जल्द से गंभोरला ट्रसल के पास बांध बनाने को प्रभावी कदम उठाएं, ताकि जल्द से जल्द बांध का शिलान्यास हो सके। वहीं, इससे पूर्व गोविंद सागर एडवेंचर एंड वाटर स्पोट्र्स एसोसिएशन एवं लाडली फाउंडेशन की मांग पर शिमला बिजली ऊर्जा विभाग की टीम गंभोरला ट्रसल के पास जगह का निरीक्षण कर चुके हैं। उपरोक्त सभी ने वाटर स्पोट्र्स एवं समाजिक संस्थाओं ने उपायुक्त पंकज राय का आभार प्रकट किया है।