न्यूज अपडेट्स
करनाल (हरियाणा), 28 दिसंबर। हरियाणा के करनाल जिले में घने कोहरे के चलते नेशनल हाईवे पर बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। कम दृश्यता के कारण अचानक ब्रेक लगने से पांच वाहन आपस में टकरा गए, जिनमें एचआरटीसी और निजी वोल्वो बसें तथा एक स्कॉर्पियो वाहन शामिल था।
जानकारी के अनुसार हाईवे पर आगे चल रहे एक वाहन ने अचानक ब्रेक लगाए। घना कोहरा होने के कारण पीछे से आ रही बसों को समय पर नियंत्रण का मौका नहीं मिला और एक के बाद एक वोल्वो बसें आपस में भिड़ गईं। टक्कर इतनी तेज थी कि एसआरटीसी की वोल्वो बस को काफी नुकसान पहुंचा।
हादसे के समय बसों में करीब 150 यात्री सवार थे। टक्कर के बाद यात्रियों में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। कई यात्री गहरी नींद में थे, जिन्हें तेज झटके के बाद हादसे का एहसास हुआ। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी भी यात्री को चोट नहीं आई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और डायल-112 की टीमें मौके पर पहुंचीं। क्रेन की सहायता से क्षतिग्रस्त वोल्वो बसों और स्कॉर्पियो को सड़क से हटाया गया, जिसके बाद नेशनल हाईवे पर यातायात सुचारू रूप से बहाल कर दिया गया।
पुलिस ने कोहरे के मौसम को देखते हुए वाहन चालकों से विशेष सतर्कता बरतने की अपील की है। चालकों को वाहनों के बीच सुरक्षित दूरी बनाए रखने, धीमी गति से वाहन चलाने और फॉग लाइट का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।
