आटे का 40 किलो का कट्टा 1000 के बजाय 1070 में ,दालें सस्ती, रिफाइंड तेल और चावल महंगा
कुल्लू: प्रदेश में चुनावी साल में भी महंगाई थमने का नाम नहीं ले रहीं है। इससे लोगों का जीना गया है। दुश्वार हो
सूबे को थोक किराना दुकानों में नए स्टॉक के मुताबिक रिफाइंड तेल 35 रुपये तक बढ़ गया है, जबकि पहले लोगों को 140 रुपये प्रति लीटर मिल रहा था। यानी रिफाइंड तेल अब जनता को 175 रुपये में मिल रहा है।
आटे का 40 किलो का प्रति कट्टा 1000 से बढ़कर 1070 रुपये पहुंचा है। इससे आम जनता की जेब ढीली हो रही है। इसके अलावा 1060 चावल के दाम में भी 25 रुपये का उछाल आया है। पहले लोगों को पांच किलो 1060 चावल की प्रति थैली 325 रुपये में उपलब्ध होती थी, लेकिन अब यह 350 रुपये में मिल रही है। अगर खुले चावल की बात करें तो पहले 1060 चावल 60 रुपये प्रति किलो मिलता था, लेकिन अब 65 से 70 रुपये प्रति किलो पर उपलब्ध हो रहा है।
कुल्लू के थोक किराना विक्रेता सुरेश कश्यप, शेर सिंह, सचिन अग्रवाल व तजिंद्र ठाकुर ने बताया कि नए स्टॉक के अनुसार रिफाइंड तेल से लेकर आटा, चावल आदि के दाम बढ़ गए हैं।
चुनावी साल में किराना दुकानों में दालों के दाम निरंतर घट रहे हैं। इससे लोगों को राहत मिल रही है, लेकिन रिफाइंड तेल, आटा-चावल के दाम बढ़े हैं। स्थानीय निवासी केसर सिंह, भीम सेन, दिले राम, नोक सिंह व खेम सिंह ने बताया कि चुनावी साल में इस महंगाई को सोधी मार जनता पर पड़ी है। लगातार दामों में इजाफा हो रहा है।
रोजमर्रा की खाद्य सामग्री महंगी होने से लोगों का बजट भी गड़बड़ा गया है। पहले किताबें कॉपी, सीमेंट व बिजली वायरिंग की कीमतों में उछाल आया और अब रोजमर्रा सामग्री के दाम भी बढ़ा दिए।
हरी सब्जियों ने भी लगाई छलांग, रसोई से होने लगीं गायब
कुल्लू जिला कुल्लू में खाद्य सामग्री के दामों में उछाल देखने को मिल रहा है। इसमें हरी सब्जियां भी पीछे नहीं है। सब्जियों के दाम भी 10 से 20 रुपये तक बढ़ गए हैं, जिससे गृहणियों की समस्या बढ़ गई है।
1060 चावल के दाम में भी उछाल, पांच किलो की थैली हुई 25 रुपये महंगी
तेल लोगों को दिया जा रहा है। यह दाम पीछे से ही बढ़ाए गए हैं। इसे अब किराना दुकानदार निर्धारित रेट पर ही बेच रहे हैं। महंगाई से लोगों को परेशानी हो रही है। लोगों को राहत मिलने की बजाय दिनप्रतिदिन दिक्कत हो रही है।
लगातार बढ़ते दामों के कारण रसोई से सब्जियां गायब होने लगी हैं। पिछले एक सप्ताह के दौरौन टमाटर 30 से 40, फूल गोभी 30 से 40, पत्ता गोभी 20 से 30, शिमला मिर्च के दाम 80 से 100 रुपये हो गए हैं। इसी तरह अन्य सब्जियों के दामों में भी फर्क देखने को मिल रहा है।