बिलासपुर : स्वारघाट के पंजपीरी में स्किड हुई मोटरसाइकिल, पिता व पुत्र घायल

News Updates Network
0
स्वारघाट : चंडीगढ़- मनाली एन एच से सटे पंजपीरी- ज्योरीपतन सड़क मार्ग के खस्ताहाल होने के चलते एक व्यक्ति अमर चंद की बाइक स्किड हो गई जिससे बाइक पर जा रहे पिता पुत्र घायल हो गए। जिन्हें बाद में फोरलेन कम्पनी द्वारा अपनी गाड़ी में अस्पताल पहुंचाकर मरहम पट्टी करवाई गई। 

स्थानीय लोगों ने बताया कि इस सड़क मार्ग से प्रतिदिन निर्माणाधीन फोरलेन कीरतपुर- नेर चौक के भारी वाहन गुजरते हैं जिससे सड़क मार्ग की बजरी पूरी तरह उखड़ गई है। 

इस सड़क मार्ग के रखरखाव का जिम्मा भी फोरलेन कम्पनी को सौंपा गया है लेकिन कम्पनी है कि रोड की ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है। 

गांव कल्लरी के अमर चंद का कहना है कि वह बाइक पर अपने बेटे के साथ जकातखाना जा रहा था कि घनी धूल व सड़क की उखड़ी बजरी से उसकी बाइक स्किड होकर पलट गई जिससे उसकी बाजू में चोटें आई हैं। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि फोरलेन कम्पनी को इस रोड की दुर्दशा को दूर करने के लिए उचित कदम उठाने के निर्देश दिए जाएं ताकि आगामी अनहोनियों से समय रहते बचा जा सके।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top