टीम के पास सिढ़ी ना होने के कारण दूसरों के लैंटर के रास्ते जैसे ही पोल पर चढ़ा तो करंट लगने के कारण वहीं लटक गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे पोल से उतारा व प्राईवेट गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया गया जहां ईसीजी करवाने के बाद उसे को मृत घोषित किया गया।
मंडी : जोगिंदरनगर में करंट लगने से बिजली कर्मी की मौत
Monday, April 18, 2022
0
जोगिंदरनगर: सोमवार सुबह जोगिंद्रनगर में करंट लगने से बिजली कर्मी की मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार मृतक पंकज कुमार 22वर्ष गोहर का रहने वाला था। वार्ड दो में नवनिर्मित दुकान में मीटर लगाने गई तीन सदस्यों की टीम में पंकज कुमार जुनियर टी—मेट भी शामिल था।
Share to other apps