पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके साथ ही इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर दो हो गई है। इससे पहले सोमवार को बस चालक की मौके पर मौत हो गई थी।
बता दें कि सोमवार को एचआरटीसी की बस मनाली से शिमला जाते हुए पंडोह के पास पहाड़ी से टकरा गई थी। इस हादसे में बस चालक की मौके पर मौत हो गई थी जबकि करीब 38 लोग इस हादसे में घालय हुए थे। घायलों में पुष्पेंद्र की हालत काफी गंभीर थी।
पुष्पेंद्र को गंभीर हालत के चलते मंडी अस्पताल से आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया था लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी। जबकि हादसे में घायल हुए 37 लोगों को इलाज अस्पताल में जारी है।