Himachal Mandir : अष्टमी के दिन 98 हजार भक्तों ने मां के चरणों में नवाया शीष Read Full News....

News Update Media
0
चैत्र नवरात्र में अष्टमी के दिन शनिवार को प्रदेश के पांच शक्तिपीठों चिंतपूर्णी, ज्वालाजी, नयनादेवी, बजे्रश्वरी देवी व चामुंडा देवी मंदिर में 98 हजार श्रद्धालुओं ने मइया के चरणों में शीष नवाया। प्रदेश के शक्तिपीठों में मइया के दर्शनों के लिए मंदिरों में श्रद्धालुओं की लाइनें लगी रहीं। वहीं, चैत्र नवरात्र मेले में सप्तमी के दिन प्रदेश के शक्तिपीठों में श्रद्धालुओं ने 42 लाख आठ हजार 281 रुपए का नकद चढ़ावा मइया के चरणों में चढ़ाया है। इसके अलावा मां के भक्तों ने मंदिरों में 56 ग्राम सोना और दो किलो 371 ग्राम चांदी मां के चरणों में अर्पित की है। 

चैत्र नवरात्र मेलों के दौरान मंदिरों में मइया की विशेष पूजा-अर्चना की जा रही है। नवरात्र के लिए रंग-बिरंगे सुगंधित फूलों से मइया के मंदिरों को सजाया गया है। इसके अलावा मां के दर्शनों के लिए मंदिर खुलने और बंद करने का भी अलग से समय तय किया गया है। ऊना जिला के उपायुक्त राघव शर्मा ने बताया कि चिंतपूर्णी मंदिर में नवरात्र मेले में अष्टमी के दिन करीब 11 हजार श्रद्धालुओं ने शीष नवाया। उन्होंने बताया कि छठे नवरात्र पर मंदिर न्यास को नौ लाख 26 हजार 624 रुपए चढ़ावे के रूप में प्राप्त हुए हैं।

इसके अलावा 500 ग्राम चांदी भक्तों ने चढ़ावे के रूप में मां को अर्पित की है। राघव शर्मा ने बताया कि चिंतपूर्णी मंदिर में श्रद्धालुओं के दर्शन करने के लिए बेहतर प्रबंध किए गए हैं। वहीं, नयनादेवी मंदिर में अष्टमी के दिन 21 हजार श्रद्धालुओं ने मइया के चरणों में शीष नवाया। नयनादेवी मंदिर अधिकारी जगदीश कुमार ने बताया कि नवरात्र मेले में सप्तमी के दिन मंदिर न्यास को 16 लाख 24 हजार 492 रुपए का नकद चढ़ावा प्राप्त हुआ है। इसके अलावा श्रद्धालुओं ने मइया के चरणों में 38 ग्राम सोना और एक किलो 466 ग्राम चांदी का चढ़ावा चढ़ाया है। 

वहीं, ज्वालाजी मंदिर में अष्टमी के दिन 40 हजार श्रद्धालुओं ने माथा टेका। एसडीएम मनोज ठाकुर ने बताया कि नवरात्र में सप्तमी के दिन मंदिर न्यास को 11 लाख 79 हजार 202 रुपए का नकद चढ़ावा प्राप्त हुआ है, जबकि 500 ग्राम चांदी श्रद्धालुओं ने मइया के चरणों में चढ़ाई है। बजे्रश्वरी देवी मंदिर में अष्टमी के दिन दस हजार श्रद्धालुओं ने मां के चरणों में माथा टेका। मंदिर अधिकरी भुवनेश शर्मा ने बताया कि नवरात्र मेले के सातवें दिन मंदिर न्यास को चार लाख 77 हजार 963 रुपए का नकद चढ़ावा प्राप्त हुआ है। वहीं चामुंडा देवी मंदिर में अष्टमी के दिन 16 हजार श्रद्धालुओं ने मइया के चरणों में शीष नवाया। 

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top