उन्होंने कहा कि नयनादेवी विधानसभा क्षेत्र पंजाब राज्य के आनंदपुर साहिब, कीरतपुर व गंगुवाल क्षेत्रों से सटा है। यहां पर बिलासपुर पुलिस प्रशासन, जिला प्रशासन को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम करने चाहिए। अभी कुछ दिन पहले ही पंजाब राज्य के नकाबपोश लोगों ने गरामोड़ा के समीप आपराधिक गतिविधि को अंजाम दिया। इस लूटपाट के मामले में घायल रोहित का पीजीआई में उपचार चल रहा है। खालिस्तान समर्थकों पर अंकुश लगाने के लिए सरकार को उचित कदम उठाने चाहिए। इस दौरान कांग्रेस सेवादल के महासचिव संदीप सांख्यान भी मौजूद थे।
फोरलेन कंपनी पर लगाम कसे सरकार
रामलाल ने कहा कि सरकार को फोरलेन कंपनी की मनमानी रोकने को लेकर भी उचित कदम उठाने चाहिए, जिन लोगों का नुकसान हुआ है,उन्हें नुकसान का मुआवजा दिया जाना चाहिए। वहीं, कंपनी की ओर गोबिंदसागर झील को भी पहुंचाए जा रहे नुकसान को लेकर सख्ती दिखानी चाहिए। कंपनी को एसडीएम स्वारघाट द्वारा भी नोटिस दिया गया, लेकिन इसके बावजूद भी कंपनी की मनमानी कम नहीं हुई है। इस कंपनी की मनमानी के चलते मत्स्य उत्पादन भी कम हुआ है।