जानकारी के अनुसार चंबा पुलिस की एसआईयू टीम ने शुक्रवार रात को शीतला पुल के पास नाका लगा रखा था। इसी दौरान बस स्टैंड की तरफ से आ रहा एक युवक पुलिस टीम को देखकर घबरा गया और वहां से भागने का प्रयास करने लगा।
भागते समय युवक ने अपनी जेब से एक सिगरेट की डिब्बी को निकालकर फेंका। पुलिस ने युवक का पीछा किया और कुछ ही दूरी पर उसे काबू कर लिया। साथ ही पुलिस ने युवक द्वारा फेंकी गई सिगरेट की डिब्बी को भी बरामद किया।
पुलिस ने जब सिगरेट की डिब्बी को खोलकर देखा तो उसमें से उक्त मात्रा में चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने मौके पर कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।