टैंकर के नदी में गिरने से टैंकर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में चालक राकेश कुमार (31) निवासी जींद हरियाणा की मौत हो गई। नदी में काम कर रहे एक ग्रामीण जब उक्त हादसे को देखा तो उसने तुरंत स्थानीय लोगों एवं पुलिस को सूचना दी।
ग्रामीणों एवं पुलिस कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद चालक का शव ट्रक से निकला व उसे मुख्य मार्ग तक पंहुचाया। पुलिस द्वारा हादसे की जांच की जा रही है।