आज सुबह हुआ हादसा
मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसा शनिवार यानी आज सुबह सवा दस बजे के करीब पेश आया है। बताया जा रहा है कि एके ट्रैवल्स की एक बस सोलन से चायल की ओर जा रही थी। इस बीच रास्ते में जब वे साधूपुल के पास पहुंचे तो अचानक बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसा इतना भयानक था कि इसमें बस के परखच्चे उड़ गए हैं।
वहीं, हादसे की सूचना मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन व पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। हादसे में घायल हुए लोगों को उपचार हेतु सिविल अस्पताल पहुंचाया गया है। हालांकि, अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि हादसा हुआ कैसे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।