पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो व्यक्ति की पहचान देशराज गांव चंदरुही जिला हमीरपुर के तौर पर हुई। व्यक्ति की मौत के क्या कारण रहे हैं, इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा।
फिलहाल पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर जांच शुरू करवा दी है। जानकारी के मुताबिक निहारी क्षेत्र का एक व्यक्ति सुखी लकड़ियां इकट्ठी करने के लिए जंगल की तरफ गया था। इसी दौरान उसे निहारी रेस्ट हाउस के नजदीक जंगल में एक शव दिखाई दिया। उसने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है और आस-पास के थानों से लापता व्यक्तियों के संदर्भ में जानकारी हासिल की तो हमीरपुर जिले के भोरंज से लापता व्यक्ति के बारे में पता चला। उक्त व्यक्ति के पास जो सामना मिला है उस सामान के जरिए पता चला कि व्यक्ति भोरंज थाना के चंदरुही गांव से बीती 2 तारीख से लापता था।
वहीं मृतक परिजनों ने उक्त व्यक्ति शिनाख्त कर ली है। उधर, डीएसपी अनिल ठाकुर ने खबर की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि शव की पहचान हो चुकी है। मौत के क्या कारण रहे हैं, इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चल पाएगा।