बिलासपुर: राज्यस्तरीय नलवाड़ी मेले का बिलासपुर जिला में 17 मार्च से 23 मार्च तक मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान बसों में जमकर ओवरलोडिंग देखी गई। परंतु एचआरटीसी बिलासपुर अतिरिक्त बसें लगाने में नाकाम साबित हुआ। मेला देखने आने वाले लोगों को ओवरलोडिंग के कारण बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
नलवाड़ी मेले के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों के लिए अतिरिक्त बसों का संचालन किया जा सकता था परंतु HRTC के अधिकारियों ने ऐसा करना उचित नहीं समझा। लगभग सभी बसें ओवरलोडिंग पर चली परंतु यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त कोई बस नहीं चली। यह स्वाभाविक है जब किसी मेले का आयोजन किया जाता है तो भीड़ हमेशा नजर आती है परंतु शायद HRTC के अधिकारियों को यह भीड़ नजर नहीं आई।
वहीं राइट यूनिट अध्यक्ष अनिल कश्यप का कहना है की बड़ी शर्म की बात है की राज्यस्तरीय नलवाड़ी मेले का आयोजन बिलासपुर शहर में हुआ परंतु यहां के स्थानीय विधायक व HRTC के अधिकारी सोए रहे। अगर किसी बड़े नेता की रैली का आयोजन किया जा रहा हो तो एचआरटीसी पूरे बसों के बेड़े को उस रैली में भेज देती है। बहुत - सी बसों में ओवरलोडिंग नजर आई परंतु सरकार के नुमाइंदों की आंखे बंद रही। वैसे ही HRTC के अधिकारी है जो अतिरिक्त बसों का संचालन करने में नाकाम साबित हुए।