ग्राम पंचायत बैहना जट्टा के अंतर्गत डॉक्टर भीम राव अंबेडकर युवक मंडल बैरी दडोला के प्रतिनिधियों और सदस्यो तथा गाँव के युवाओ द्वारा खेल जागरूकता अभियान का पोस्टर लांच किया गया युवक मंडल के सचिव विशाल कुमार ने बताया कि यह खेल जागरूकता अभियान का पोस्टर युवक मंडल द्वारा बनाया गया खेल के मैदान मे लांच किया इस पोस्टर मे खेल के महत्व को बताया गया और युवाओ से अपील भी की गयी है कि नशे को छोड़कर खेल को अपनाये जिससे आपका शारीरिक तथा मानसिक विकास होता है।
इसलिए इस अभियान को आगे से आगे बढ़ाने की कोशिश करे ताकि खेलो के प्रति सभी युवा तथा बच्चे अपनी रुचि बढ़ाये और इस अभियान को सफल बनाने मे अपना सहयोग दे खेलो से हमें बहुत ऊर्जा और मजबूती प्रदान करने के साथ ही पूरे शरीर में रक्त संचरण में सुधार करके सभी तरह की थकान और सुस्ती को सुधारता है और शारीरिक और मानसिक अच्छाई को बढ़ावा देता है।
यह एक व्यक्ति की कुशलता, कार्य क्षमता को सुधारता है और मानसिक और शारीरिक रुप से थकान होने से बचाव करता है। यह छात्रों के बीच शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने का अभिन्न हिस्सा है। खेल और शिक्षा दोनों को अपने जीवन में एक साथ अपनाकर हम महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त कर सकते है।
इस मौके पर डॉक्टर भीम राव अंबेडकर युवक मंडल बैरी दडोला के प्रधान मुनीश कुमार,उप प्रधान मोहित कुमार,सचिव विशाल कुमार, अनमोल, करण कुमार , हेमलता, पलक, सनेह लता गुरुप्रीत,मनप्रीत,जसप्रीत, संदीप,साहिल, अभय,दिव्यांशु, प्रिंस,नितिन, अंकुर कौंडल, मोहित कौंडल आदि सदस्यो ने भाग लिया l