बिलासपुर : बिलासपुर से बंदला मार्ग पर बहुत दिनों से सड़क के साथ ही एक खड्डा बना है परंतु अभी तक उस जगह न ही कोई मुरम्मत हुई है और न ही कोई डंगा लगा है। कभी भी कोई भी हादसा इस जगह पर पेश आ सकता है।
वहीं इस खड्डे के ठीक नीचे मकान है पत्थर निकलने के कारण उस मकान पर पत्थर भी गिरे है परंतु इस खड्डे को नजरंदाज किया जा रहा है बसों को निकालना भी इस जगह से बहुत मुश्किल हो चुका है ।
स्थानीय विधायक सुभाष ठाकुर ने हाइड्रो कॉलेज के शिलान्यास के समय कहा था की बंदला सड़क मार्ग को खुला करने के लिए 22 करोड़ की डीपीआर बनाई गई है परंतु अभी तक सड़क को खुला करने का कोई कार्य नहीं चला है। आए दिन इस सड़क मार्ग पर पास न होने के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है ।
बंदला प्रधान के बोल :
वहीं बंदला प्रधान से इस मामले में बात की गई तो उनका कहना है की इस कार्य का टेंडर हो चुका है जल्द ही इस जगह की मुरम्मत की जाएगी ।