बुधवार दोपहर बाद से उंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के चलते पेयजल समस्या से दो चार होना पड़ सकता है। इसी तरह बर्फबारी लगातार जारी रही तो जिले के अन्य क्षेत्रों मे भी पीने के पानी की समस्या बढ़ सकती है। वहीं इस बर्फबारी से सड़क व बिजली की समस्याएं भी उत्पन्न हो सकती हैं।
जिला के रोपा वैली व कल्पा मे अधिक बर्फबारी के बाद अब सड़क सम्पर्क मार्ग भी अवरुद्ध हुए हैं। दोपहर बाद लगातार बर्फबारी के चलते कल्पा, रोपा वैली व हांगरग घाटी में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। रोपा वैली में करीब 8 इंच बर्फबारी हुई है, ऐसे में इस क्षेत्र में पीने के पानी की समस्या के साथ बिजली की समस्या उत्पन्न हो गई है, जिससे लोगों की दुश्वारियां बढ़ चुकी हैं। डीसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने बर्फबारी के बाद लोगों को मौसम अनुकूल होने तक सफर करने से मनाही की है ताकि किसी भी प्रकार के जानमाल का नुक्सान से बचा जा सके।