दरअसल, शहर थाना की पीसीआर में तैनात सुब इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में वीरेंद्र सिंह एक गाड़ी चालक के साथ दादागिरी करते हुए उसे धमकाता और गाली-गलौज करता दिखाई दे रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद फतेहाबाद के पुलिस कप्तान ने उसे तुरंत प्रभाव आए सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए हैं.
डीएसपी सुभाष चंद्र ने बताया कि उक्त पुलिस कर्मी ने इस प्रकार का अभद्र व्यवहार कर पुलिस की छवि को खराब करने का प्रयास किया है. इसके चलते पुलिस अधीक्षक ने उसे निलबिंत करने के आदेश दिए हैं. दरअसल वीडियो में आरोपी एसएचओ वीरेंद्र सिंह गाड़ी चालक के साथ दुर्व्यवहार करता हुआ नजर आ रहा है. वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि वीरेंद्र सिंह ने एक गाड़ी चालक को रोका और कहा कि कुछ बेरिकेड भाजपा कार्यालय के पास रखने हैं. इस पर गाड़ी चालक ने इनकार कर दिया. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
बस फिर क्या था.. वीरेंद्र सिंह बिफर गया और वर्दी का रौब दिखाते हुए न केवल उनके साथ अभद्र व्यवहार किया, बल्कि गाली गलौज भी किया, और उसे जबरन बेरिकेट को भाजपा कार्यालय ले जाने के लिए दबाव बनाया. इस पूरे घटनाक्रम को किसी ने कैमरे में कैद कर लिया औऱ उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद जैसे ही मामला फतेहाबाद एसपी के संज्ञान में आया. एसपी ने सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह को तुरंत प्रभाव से निलंबित करने में आदेश जारी कर दिए. घटना में एक और पुलिस कर्मी ड्राइवर को धमकाता हुआ नजर आया. हालांकि, पुलिस ने उस पर कोई कार्रवाई नहीं की है.